Youtube क्या है और इससे पैसा कैसे कमायें?

क्या आप जानते है कि Youtube Se Paise Kaise Kamaye यदि नहीं तो चिंता करने के कोई बात नहीं है. क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम यही बात करेंगे कि Youtube से पैसा कमाने का क्या तरीका है. आप भी एक अच्छे Youtuber बन सकते है और अच्छा खासा पैसा कमा सकते है. Youtube बहुत बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है और लोग यहाँ पर Part time और कुछ लोग तो Full time भी काम करते हैं और लाखो रुपये महीने का कमाते हैं.

यदि ऑनलाइन पैसा कमाने की बात की जाए तो Blogging के बाद Youtube का ही नंबर आता है. Youtube एक Free platform हैं ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए क्योंकि यहाँ पर आपको ना Domain लेना पड़ता और ना ही कोई होस्टिंग. यहाँ पर आप Free में अकाउंट बनाकर Video अपलोड कर सकते हैं.

यूट्यूब क्या है – What is Youtube in Hindi

यूट्यूब एक विडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जहा पर पूरी दुनियां से लगभग 1 मिनट में 35 घंटे का विडियो अपलोड किया जाता है. यूट्यूब का मुख्यालय San Bruno, California, United States में स्थित है. यूट्यूब को Ferbuary 2005 में  बनाया गया था, जिसमे तीन लोगो का योगदान रहा Jawed Karim, Steve Chen, Chad Hurley.

गूगल ने November 2006 में USD 1.65 Billion में खरीद लिया था. अब यह पूर्ण रूप से गूगल का ही प्रोडक्ट बन गया है.शुरुआत में यूट्यूब बनाने का मकसद विडियो को एक दूसरे के साथ शेयर करने के लिए बनाया गया था. लेकिन आज के दौर में यूट्यूब पर पूरी दुनिया के लोग विडियो अपलोड करते है और अच्छा ख़ासा पैसा भी कमा रहे हैं.

अगर बात की जाए Youtube में Traffic कितना आता है, तो Google के बाद youtube ही ऐसा प्लेटफार्म है जहा पर सबसे ज्यादा Traffic देखने को मिलता है. आज कल लोग Text पढने की तुलना में Video देखना ज्यादा पसंद करते हैं, और यही वजह है की Youtube की Traffic दिन प्रति दिन बढती जा रही है.

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए – How to Earn Money from Youtube

youtube-se-paise kamane ke tarike
हम सभी जानते हैं आज के समय में Youtube ऑनलाइन पैसा कमाने का बहुत बढ़िया प्लेटफार्म हैं. यहाँ पर कोई भी अपना करियर Youtuber के रूप में Free में शुरू कर सकता है. यहाँ पर आपको कोई पैसे नहीं देने पड़ते नाही कोई Domain या Hosting खरीदने की जरुरत है. Youtuber बनने के लिए आपको Youtube की नियम या शर्ते पता होनी चाहिए, जिससे आपके चैनल पर कोई समस्या न आये. अब जानते हैं की Youtube से पैसा कमाने के कौन-कौन से तरीके हैं.

Google Adsense

Google Adsense गूगल कंपनी कि एक एडवरटाइजर  सर्विस है जिसकी मदद से  आपके Youtube Channel  में  विडियो पर Contextual प्रदर्शित होगा.  अर्थात जब कोई विजिटर आपका विडियो देखेगा और उस विडियो पर चलने वाली ऐड पर क्लिक करता है तो आपको उस क्लिक का पैसा मिलेगा.

  • इसके लिए आपको अपने youtube चैनल की सेटिंग में जाना है और monetization enable करना है.
  • आप चैनल तभी monetization होगा जब आपके चैनल पर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर और 1 साल के अन्दर 4000 घंटे का watch time होगा.
  • अब आपको Google adsense में जाकर अपना अकाउंट बनाना है, और Youtube Channel को लिंक करना है.
  • जब आपका चैनल Google adsense की टीम द्वारा Approve हो जायेगा, तब आपकी video पर विज्ञापन आने लगेंगे और आपको पैसे भी मिलना शुरू हो जायेगा.
  • आपकी video को जितने लोग देखेंगे उतनी ही आपकी earning होगी.
  • हर महीने की 21 तारीख को आपके Youtube चैनल की earning Google Adsense में आ जाती है, जिसे अपने बैंक अकाउंट में भेज सकते हैं
Affiliate Marketing

Affiliate Marketing का इस्तेमाल करके भी आप Youtube से बढ़िया पैसा कमा सकते हो.  सबसे पहले तो आपको कोई प्रोडक्ट चुनना है और फिर  उसका Review देकर एक अच्छी सी विडियो बनानी है.  अब उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए description में लिंक डाल देना है जिससे विजिटर उस लिंक को फॉलो का प्रोडक्ट खरीदेगें और आपको उसका कमीशन मिलेगा. इंडिया में Affiliate सर्विसेज देने वाली सी कंपनिया हैं जैसे amazon, flipkart, sanpdeal, clickbank, ebay इत्यादि. इन सभी कंपनियों के Affiliate प्रोग्राम को फ्री में Join कर सकते हैं.

अब आपका चैनल जिस cotegory का है उसी cotegory के Affiliate Product सेलेक्ट कर एक बढ़िया सी विडियो बनायें. जितने ज्यादा लोग आपकी विडियो देखेंगे उनमे से कुछ लोग उस प्रोडक्ट को भी खरीद लेंगे और आपको उसका commission मिलेगा.

Sponsored Video

Sponsored Video चलाने के लिए आपके चैनल में अच्छे विजिटर होना बहुत जरूरी है. तब आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है. जैसे ही आपका Youtube Channel पापुलर होने लगेगा Sponsors आपको कॉल करने लगेगे. फिर आप उनके ऐड अपनी विडियो के शुरुआत या फिर लास्ट में दिखा सकते है और कंपनी आपको पैसा देगी.

Selling Own Products

यह एक बहुत अच्छा तरीका है youtube से पैसे कमाने के लिए यदि मान लीजिये आप एक Teacher हैं और खुद का Coching Centre चलाते हैं.अब अपने Youtube चैनल पर Exam की तैयारी करने के लिए एक विडियो बना सकते है और स्टूडेंट को अपने Notes खरीदने के लिए Recommend कर सकते हैं.

इस प्रकार से आप इन तरीको कि मदद से Youtube से अच्छा पैसा कमा सकते है. यदि आपके पास कोई वेबसाइट है तो वहा पर भी इन विडियो को लगा सकते है. यूट्यूब सभी प्रकार के विडियो फोर्मेट को सपोर्ट करता है.

Youtube Channel Kaise Banaye

Youtube चैनल बनाने के लिए आपको नया अकाउंट बनाने कि जरुरत नहीं है, यदि आपके पास कोई Gmail Id है तो उससे Youtube पर Sign In कर सकते है और उसी Gmail Id से नया Youtube Channel भी बना सकते है.

  1. सबसे पहले Youtube कि वेबसाइट पर जाये वहा पर दाई ओर Sign In बटन पर Click करें. अब Gmail Id और Password डालकर Sign In करें.
  2. Login होने के बाद दाई ओर Gmail Id की फोटो दिखाई देगी उस पर Click करना है, अब आपके सामने कुछ Option खुल जायेंगे My Channel पर क्लिक करें.how to make youtube channel in hindi
  3. My Channel पर Click करने के बाद एक नया पेज खुल जायेगा आप Create A New Channel पर click करें.
  4. Channel बनने के बाद आपको Customize Channel बटन पर Click करना है जिसमे अपनी Profile Picture सेट कर सकते है.
  5. Add Channel Art पर क्लिक करके अपने Youtube Channel का Background Picture सेट करें.

अब आपका Youtube Channel बन गया है, और इसमें कोई भी Video अपलोड कर सकते है.

Youtube Par Video Kaise Upload Kare

Youtube पर Video upload करना बहुत आसान है, बस नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें –

  1. Youtube कि वेबसाइट पर जाकर Gmail Id से Login करें.
  2. अब Youtube का homepage खुल जायेगा और Upload बटन दिखेगा.youtube par video kaise dale
  3. अब Select files to upload बटन पर Click करना है. अब जिस Video को अपलोड करना चाहते है अपने कंप्यूटर से उसे Select कर देना है.youtube channel kaise banaye
  4. Video Uploading शुरू हो जाएगी,जिसमे Title, Description और Tag डालना है.
  5. Video को ज्यादा अच्छा बनाने के लिए खुद का Thumbnail Upload कर सकते है.
  6. अब Advanced setting में जाकर अपने Video से related category select कर दें.
  7. जब Video 100% upload हो जाये तो Publish बटन पर Click कर दें.

अब आपकी Video अपलोड और लाइव हो चुकी है, इसे ऑनलाइन देख सकते है.

ये भी पढ़े-
Paytm से पैसे कैसे कमायें?
Facebook से पैसे कैसे कमायें?
Affiliate marketing से पैसे कैसे कमायें?

CPM,RPM और eCPM क्या है?

यदि आप एक Youtuber हैं या आप Youtuber बनना चाहते हैं तो आपको CPM,RPM और eCPM के बारे में जरुर पता होना चाहिए.

CPM
  • CPM का फुल फॉर्म  Cost Per Thousand Ads Impression होता है.
  • जब किसी विडियो पर Ads दिखती है, तो Advertiser 1000 per Ads impression के हिसाब से पैसे देते हैं.
  • Time, Gender, Age, seasonal,Country,category ये सभी CPM को तय करने का माध्यम है.
  • CPM की limit लगभग (.50 cent से $10) per thousand impression की हो सकती है.
RPM and eCPM
  • RPM का फुल फॉर्म  Revenue Per Thousand View होता है.
  • Youtube 45% Revenue खुद रख लेता है और 55% Youtuber को मिलता है.
  • eCPM का फुल फॉर्म  Effective Cost per thousand impressions होता है. eCPM = (total income/ total no of impression) * 1000
  • Youtube earning की पूरी जानकारी के लिए आपको Youtube Analytics की जानकारी होना चाहिए.

यूट्यूब से ज्यादा पैसा बनाने के लिए क्या करें

आपके मन में भी यही सवाल होगा कि यदि यूट्यूब से पैसा कमाना इतना ही आसान है तो कम ही Youtuber क्यों successfull हो पाते है बाकी नहीं तो इस सवाल का उत्तर आपको नीचे मिलेगा.

  • ऐसे विडियो बनाएं जिनके Searches ज्यादा हो और आगें भी अच्छा प्रदर्शन करते रहे.
  • ऐसा विडियो बनाये जिसमे लोगो का लगाव हो और वह विडियो को पूरा देखे.
  • कुछ ऐसे विडियो बनायें जिसमे engaging हो अर्थात Like, Comment और Share हो.
  • अपने विडियो में यूजर को Channel Subscribe करने के लिए कहें.
  • विडियो का Title अच्छा लिखे ताकि उसकी Searches हो और ऐसा ही Description लिखे.
  • अपने विडियो को सोशल वेबसाइट पर शेयर करें ताकि लोगो तक विडियो आसानी से पहचे.
  • दूसरे Youtuber के साथ जुड़े और एक दूसरे का Cross Promotion करें.
  • विडियो कि क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए और विडियो लाइव करते समय उसमे Tag जरूर जोड़ें.

मैं उम्मीद करता हूँ कि आप लोगो को जानकारी मिल गयी होगी कि Youtube se paise kaise kamaye? मेरा आपसे निवेदन है कि इसे शेयर करें ताकि सभी से बीच जागरूकता होगी और सबको इसका लाभ मिलेगा. यदि आपको किसी प्रकार कि समस्या है तो उसे बेजिझक होकर पूछ सकते है, मैं जरूर उन समस्याओ का हल निकलने कि कोशिश करूँगा.
[rating_form id=”1″]

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

21 Comments

  1. Hi Vijay,

    thanks for writing a very valuable post on youtube earnings. Youtube channel create krna monetize krna, sponsored ads , adsense sahi ke bare me information mili. mera ek question hai mera ek online hindi news channel hai jiska apna channel bhi hai. mai uske views badhana chahta hu video promotions karke taki genuine views badhe. ye mai kaise kr sakta hu.
    please guide me?

    Thanks in advance!!

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *